दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया, 28 वर्षीय युवक आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या की और फिर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए आरोपी ने शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था और हर रात महरौली के जंगल में फेंकने जाता था, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि हां मैंने ही श्रद्धा की हत्या की थी।

कॉल सेंटर में मिले थे श्रद्धा और आफताब

ये मामला करीब 6 महीने पुराना है जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है आफताब और श्रद्धा वॉकर नाम की युवती की दोस्ती मुंबई में एक कॉल सेंटर में नौकरी के दौरान हुई थी जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया लड़की के परिवार वालो ने इस रिश्ते का विरोध किया तो दोनों दिल्ली आकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

मई में दिया हत्याकांड को अंजाम

पिछले मई के महीने में दोनों ने दिल्ली के महरौली में मकान किराए पर लिया था आरोपी ने 18 मई को इस हत्याकांड को अंजाम दिया था आरोपी आफताब ने डेक्सटर वेब सीरीज देखकर इस हत्या को अंजाम दिय वेब सीरीज से उसे बॉडी डिस्पोज करने का आइडिया आया था आरोप है कि मकान से शव की बदबू न आए इसके लिए आरोपी अगरबत्ती जलाया करता था।

ऐसे खुला मामला

कई दिनों तक लड़की की खोज-खबर न मिलने पर लड़की के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो अब जाकर ये मामला सामने आया पुलिस के सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने कथित तौर पर शादी को लेकर हुई बहस के बाद युवती की गला दबाकर हत्या कर दी थी हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर रखा है।

ये भी पढ़ें- पिछले एक हफ्ते में देश में आए भूकंप के 4 झटके, बार-बार झटके किसी बड़े भूकंप का इशारा है या खतरा टल जाने का संकेत