राजधानी दिल्ली से एक बड़ा ही खौफनाक प्रेम का मामला सामने आया है। दिल्ली के बोंटा पार्क में सिविल इंजीनियर युवक का गला रेत दिया गया। युवक की पहचान 25 वर्षीय गौतम चौधरी के रूप में हुई है, पुलिस के मुताबिक गौतम बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने वारदात के आरोप में गौतम की प्रेमिका साधना और उसके भाई (15) को गिरफ्तार कर लिया है। गौतम केरल में जॉब करता है। गुरुवार (9 फरवरी) को वह ट्रेन से दिल्ली आया था। परिवार का आरोप है कि साधना ने गौतम को मिलने का झांसा देकर बोंटा पार्क बुलाया और वहां उनका गला रेतने के अलावा शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से हमला कर दिया।
वैलेंटाइन डे के बहाने बुला कर किया घायल
जानकारी में पता चला कि दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद शादी की तैयारियां शुरु हो गई थी। आरोप है कि लड़की ने गौतम से पैसे ऐंठने शुरू कर दिए थे बाद में उसने गौतम से शादी से इंकार कर दिया। गौतम ने जब शादी के लिए कहा तो लड़की ने वैलेंटाइन डे के बहाने से उसे बोंटा पार्क बुलाया था। वहां साधना और उसके भाई व अन्य ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया।
मौके से भागे आरोपी
आरोपी गौतम को मरा हुआ समझकर आरोपी मौके से भाग गए। पिर राहगीरों ने खून से लथपथ गौतम चौधरी को वहां पड़ा देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस गौतम को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने साधना और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। घटना में साधना के पिता और कुछ अन्य लोगों का हाथ शामिल होने की खबर है।
ये भी पढ़े- CM Yogi: रामचतिरमानस पर टिप्पणी करना सूर्य को टॉर्च दिखाने जैसा है- योगी आदित्यनाथ