Acid Attack in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार, 14 जनवरी की रात द्वारका डिस्ट्रिक्ट के उत्तम नगर में एक पालतु कुत्ते द्वारा गेट के बाहर गंदगी फैलाने पर दो लोगों के बीच जमकर झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद ये विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक शख्स ने घर से एसिड निकाल कर दूसरे शख्स के ऊपर डाल दिया। इसके चलते ही शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस हिरासत में आरोपी

आपको बता दें कि इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तेजाब फेंकने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। द्वारका के डिप्टी कमिश्नर एम. हर्षवर्धन ने बताया कि एमएलसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी दे दें कि पीड़ित डॉक्टर्स की निगरानी में अस्पताल में एडमिट है और उसका इलाज जारी है। पुलिस को डॉक्टर्स की रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल एक टीम बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूरी वारदात जानने का प्रयास कर रही है। इसे लेकर पड़ोसियों से भी बातचीत कर मामले की जांच की जा रही है।

Also Read: शॉर्ट सर्किट के कारण ऑटो एक्सपो में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला