Crime

श्रद्धा हत्याकांड: डीएनए सैंपल का हुआ मिलान, हत्या की हुई पुष्टि

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Dna Test in shraddha murder prove murder): दिल्ली के चर्चित श्रद्धा हत्याकांड में, श्रद्धा की हड्डियों का उसके पिता के ब्लड सैंपल के DNA से मिलान किया गया। फोरेंसिक लैब के सूत्रों के मुताबिक, फोरेंसिक जांच में हुई श्रद्धा की हत्या की पुष्टि की गई।

फोरेंसिक लैब ने खून के डब्बों और हड्डियों का श्रद्धा के पिता के DNA सैंपल से मिलान किया गया। फोरेंसिक टीम ने दिल्ली पुलिस को अभी इसकी मौखिक जानकारी दी है, पूरी रिपोर्ट मिलने में कुछ वक्त लगेगा।

18 मई को हुई थी हत्या

आफ़ताब ने इस साल 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव के कई टुकड़े करके दिल्ली में मेहरौली के जंगलों में फेंका दिया था।

दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई थी और फिर दोनों दिल्ली आकर रह रहे थे।वे एक डेटिंग एप के ज़रिए साल 2018 में मिले। 2019 में श्रद्धा ने अपनी मां को आफ़ताब के बारे में बताया और साथ रहने की इच्छा जताई थी। लेकिन मां ने अलग मज़हब होने की वजह से इनकार कर दिया.इसके बाद श्रद्धा ने नाराज़ होकर घर छोड़ दिया और आफ़ताब के साथ लिव-इन में रहने लगी।

करता था मारपीट

पुलिस ने बताया कि आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद भी जून तक उसका इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल करता रहा ताकि लोगों को लगे कि श्रद्धा ज़िंदा है. इसके बाद श्रद्धा का फ़ोन फेंक दिया। अब तक पुलिस इस फ़ोन का पता नहीं लगा पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आफ़ताब श्रद्धा के साथ मारपीट करता था और ये बात कई बार श्रद्धा ने अपने दोस्तों को बताई थी।

एफ़आईआर के मुताबिक़, श्रद्धा ने अपनी मां को बताया कि आफ़ताब उनके साथ मारपीट करता है. बीते दो महीनों से श्रद्धा से संपर्क न होने पर उनके दोस्त ने इसकी जानकारी श्रद्धा के भाई को दी. जिसके बाद पिता ने मुंबई में श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मुंबई पुलिस की जांच में श्रद्धा की आख़िरी लोकेशन दिल्ली के मेहरौली इलाके में मिली. मामला दिल्ली पुलिस के पास पहुंचा और जांच में शक़ की सूई आफ़ताब तक पहुंची. इस तरह हत्या के छह महीने बाद ये मामला सामने आ सका।

Roshan Kumar

Journalist By Passion And Soul. (Politics Is Love) EX- Delhi School Of Journalism, University Of Delhi.

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

49 minutes ago