Double Murder Case: दिल्ली के गोकुलपुरी से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लूटपाट की वजह से हत्या की गई है। पुलिस को सोमवार सुबह इस मामले की जानकारी मिली थी इसके बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृत्क का नाम राधेश्याम और पत्नी का नाम वीना शर्मा है राधेश्याम सरकारी स्कूल से बतौर वाइस प्रिंसिपल रिटायर हुए थे और अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनकी उम्र 72 और वीना की उम्र 68 थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हत्या की वजह नही आई सामने

डबल मर्डर की मुख्य वजह क्या है ये बात अभी साफ नही हुई है, लेकिन पुलिस को लूटपाट की वजह से हत्या करने की आशंका जताई जा रही है सुबह 7 बजे पुलिस को यह सूचना मिली थी कि गोकुलपुरी के भागीरथी विहार में एक वृद्ध पति-पत्नी की हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस पर पहुंची और स्थिति का आकलन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा घर की पहली मंजिल पर सीनियर सिटीजन राधेश्याम अपनी पत्नी के साथ सोए हुए थे वहीं उनका बेटा रवि घर की दूसरी मंजिल पर था। पुलिस अभी आगे की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें- Cancer Chemical In Beer: बीयर पीने वाले हो जाएं सावधान! कहीं हो न जाएं कैंसर के शिकार, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट