India News (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पानीपत के थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने 1 किलो 800 ग्राम गांजा (नशीला पदार्थ) तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को सिवाह बस अड्डा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रणजीत निवासी पडरावा गया बिहार हाल गंगाराम कॉलोनी के रूप में हुई।
Panipat Refinery News
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम ने बीते शुक्रवार को चौटाला रोड स्थित रिसालू कट पर 1 किलो 800 ग्राम गांजा नशीले पदार्थ सहित नशा तस्कर आरोपी सूरज निवासी बगानपुर ललंदा बिहार हाल किरायेदार गंगाराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। Drug Smuggler Arrested
पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा कुछ दिन पहले गंगाराम कॉलोनी निवासी रणजीत पुत्र सुरेंद्र से 15 हजार रूपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह गांजा बेचकर शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त गांजा खरीदकर लाया था। आरोपी सूरज के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। Drug Smuggler Arrested
प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नशा सप्लायर रणजीत को मंगलवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सिवाह बस अड्डा से काबू किया। पूछताछ में आरोपी रणजीत ने आरोपी सूरज को गांजा बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने गांजा बेचकर हासिल किए 15 हजार रूपए खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपी सूरज को रिमांड अवधी पूरी होने पर व आरोपी रणजीत को पूछताछ के बाद मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। Drug Smuggler Arrested