इंडिया न्यूज़ : भोजपुरी एक्ट्रेस आकंक्षा दुबे मौत मामले में अब परिजनों का गुस्सा सड़क से होते हुए ठाणे तक पहुंच गया है। बता दें, घटना के 5 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिकजनों ने शुक्रवार को वाराणसी के सारनाथ थाने पहुंचकर खूब हंगामा किया। इस दरम्यान दिवंगत अभिनेत्री की मां मधु दुबे ने सारनाथ पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया । मालूम हो, पुलिस पर बड़ा आरोप लगते हुए मधु दुबे ने कहा कि थाना बिक गया है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है।
परिजनों का दावा ‘ये सुसाइड नहीं हत्या’
बता दें, थाने पहुंचे परिजनों का ये भी आरोप है कि घटना से पहले आकांक्षा के कमरे में 17 मिनट तक संदीप था, लेकिन उसे भी पुलिस ने छोड़ दिया। समर सिंह और उसके भाई को भी पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मालूम हो, परिजनों का मानना है कि ये सुसाइड नहीं हत्या है, इसमें होटल का मैनेजर भी मिला हुआ है और पुलिस भी बिक गई है। हमारी मांग है कि तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हो और आकांक्षा को जल्द से जल्द न्याय मिलें।
वाराणसी के होटल मे मिला था एक्ट्रेस का शव
मालूम हो, बीते रविवार को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला था। वो वाराणसी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं। आकांक्षा की मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस में शोक की लहर है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे भदोही जनपद की रहने वाली थीं।