फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के सेक्टर-7ए से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, पुलिस ने सेक्टर-7ए स्थित गुरुद्वारे के पीछे बंद गली के पार्क से 34 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया है। एफआईआर जांच में सामने आया कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर प्राइवेट पार्ट में वाइपर की रोड को डाल दिया। महिला की गर्दन भी टूटी हुई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
क्राइम ब्रांच और पुलिस की चार टीमें जांच में जुटी हैं पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-7ए स्थित गुरुद्वारे के पीछे बंद गली के साथ बने पार्क में एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही डीसीपी बल्लभगढ़ कुशाल सिंह, एसीपी सिटी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, थाना प्रबंधक सेक्टर-8 व चौकी प्रभारी व क्राइम ब्रांच की टीम और एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के दाहिने हाथ पर आरएम स्टार व दोनों कलाइयों पर ओम गुदा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, एफआईआर जांच में सामने आया है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद हत्या की गई। शव अर्धनग्न अवस्था में था। गर्दन भी पूरी तरह से टूटी हुई थी।
प्राइवेट पार्ट में वाइपर का पाइप डाला हुआ था। बताया जा रहा है शव करीब दो से तीन दिन पुराना है। क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार शव की पहचान के लिए पार्क व गुरुद्वारे के आसपास लगे कैमरों की जांच की जा रही है। महिला की पहचान के लिए सभी थानों को सूचित कर दिया गया है। इसे अलावा शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के बोर्ड से कराया जाएगा।
पार्क के सामने कई मकान बने हुए हैं पार्क की हालत जर्जर होने की वजह से पार्क में कोई भी घूमने के लिए नहीं आता है। सेक्टर 7ए निवासी नवीन गोयल ने बताया कि यह पार्क उनके घर के सामने है। पार्क की देखरेख की जिम्मेवारी नगर निगम की है, लेकिन रखरखाव के नाम पर कुछ नहीं किया जाता है। इस कारण पार्क में बड़ी-बड़ी घास उग आई है। फुटपाथ टूटी हुई है।शाम ढलते ही पार्क शराबियों व आसमाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। इसलिए लोग पार्क में जाने से कतराते हैं। उन्होंने कई बार निगम को पत्र लिखकर पार्क की हालत सुधारने की मांग करी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई मंगलवार की घटना भी इसी वजह से हुई, क्योंकि पार्क जर्जर है और कोई स्थानीय निवासी आता जाता नहीं है।
शव से बदबू आने के बाद जब प्रेस करने वाली महिला का बेटा उस जगह गया तो उसको घटना के बारे में जानकारी मिली। उसने फोन के जरिए पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने जांच की। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 376 और 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
ये भी पढ़े- Noida Crime: शादी के बाद भी प्रेमिका के पीछे पड़ा आशिक विरोध करने पर प्रेमिका की ही कर दी हत्या
India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Unlucky Bungalow: भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित बंगला E 7/78…
India News (इंडिया न्यूज),Manmohan Singh: बात जून 1991 की है। मनमोहन सिंह, जो उस समय…
20 वर्षों से जस का तस है पूर्व प्रधानमंत्री का चैम्बर India News (इंडिया न्यूज),Jaipur…
India News (इंडिया न्यूज), Rape News: राजस्थान के लाडनूं से एक दिल देहला देने वाला…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: यूपी के आजमगढ़ में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। शहर…
India News (इंडिया न्यूज़),SI Recruitment Cancel: राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने की…