पंजाब के फिरोजपुर जिले के मंडी लाधुका में छह लोगों ने सोमवार 16 जनवरी की शाम एक युवक की तेजधार हथियार से हमला कर के हत्या कर दी थी आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया तो छह लोगों पर केस दर्ज किया गया फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं पुलिस का कहना है कि सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतक गुरजीत सिंह निवासी लक्खे उताड़ की रिश्तेदार जंगीर कौर व मलकीत सिंह ने बताया कि गुरजीत मंडी लाधुका में राशन लेने गया था वहां पर छह आरोपियों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और उसकी मौके पर मौत हो गई पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही इसीलिए पीड़ित परिवार को इंसाफ की खातिर शव रखकर धरना देना पड़ा पीड़ित परिवार का कहना है कि कार्रवाई के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जांच अधिकारी जुगराज सिंह का कहना है कि थाना सदर पुलिस ने छिंदरपाल सिंह उर्फ छिंदू, हरजिंदर सिंह उर्फ काकू, मंगत सिंह उर्फ विक्की, सिकंदर सिंह निवासी लक्खेके उताड़ समेत छह के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है आरोपियों की तलाश में विभिन्न जगहों पर दबिश दी जा रही है डीएसपी सुबेग सिंह और एसपी मोहन लाल धरनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया आश्वासन के बाद धरना हटा लिया गया।