India News MP (इंडिया न्यूज़), Guna Police: मध्य प्रदेश के गुना जिले के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां की पुलिस ने लुटेरों के 5 सदस्यों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। ये गिरोह पहले बकरियां चुराते थे बाद में ये हाइवे किनारे आने- जाने वाली गाड़ियों के साथ लूटपाट भी करने लगे। कई मामले में इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज भी हुआ लेकिन कई छोटे मोटे मामलों में ये बच निकले।
इस गिरोह में ज्यादातर बेरोजगार युवा शामिल
अपराधियों की टीम में मुख्य रूप से 30 वर्ष से कम उम्र के बेरोजगार युवा शामिल हैं। हाल ही में, रक्षा बंधन के दिन, 19 अगस्त को जिले के डाबरिया गांव निवासी सुमेर सिंह अपनी भतीजी सुमन के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। नशे में धुत बदमाशों ने मोटरसाइकिल से चाचा-भतीजी का पीछा किया। इसी दौरान भानपुरा मीना गांव के पास बदमाशों ने चाचा-भतीजी को घेर लिया और लूटपाट की।
महिला के पास से लाखों रुपये के आभूषण बरामद किये गये। रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने की चाहत रखने वाली सुमन ने हाथ जोड़कर अपराधियों का विरोध किया, लेकिन लुटेरों ने उसकी एक न सुनी। पीड़िता सुमन ने कहा कि तुम मेरे गहने लेकर भाग नहीं पाओगे। एक दिन तुम अवश्य पकड़े जाओगे। लूटपाट के बाद हमलावर भाग गये। चाचा-भतीजी की शिकायत के बाद चाचौड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस मामले में ग्वालियर आईजी ने 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव सिन्हा ने कहा कि इन 5 सदस्य के गिरोह को पकड़ लिया गया है। अब इनसे पूछ ताछ की जाएगी। फिलहाल, जानकारी के अनुसार, ये एक योजनाबद्ध तरीके से लूट मार करते थे। पुलिस इस ग्रुप में शामिल सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस को इनके पास से लूट के कई सामान बरामद हुए है।
शैतान या इंसान! चोट के बाद खून की जगह सिर पर निकल आई सींग, डॉक्टर्स भी हैरान