Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में छाती में चाकू लगने के कारण एक युवक की मौत हो गई, युवक की छाती में चाकू लगने के बाद उसे नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक चार साल से लिव इन पार्टनर के साथ रह रहा था पुलिस ने शक के आधार पर युवक की लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार किया है और अब उससे पूछताछ चल रही है।

युवती के अनुसार गलती से लगा चाकू

यह मामला गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 थाना क्षेत्र का है जहां 35 वर्षीय संदीप को छाती में चाकू लगने के बाद गुरुवार रात को नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के सूचना मिलने के बाद डीएलएफ फेज 3 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। संदीप की लिव इन पार्टनर ने पुलिस को बताया कि तरबूज काटते वक्त उसे छाती में चाकू लग गया, जिससे गंभीर घाव भी हो गया। जिसके बाद वो संदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल ले जाया गया।

4 साल से थे लिवइन रिलेशनशिप में

युवती ने बताया कि वो झड़ौदा कला दिल्ली की रहने वाली है और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सिपाही है वो और संदीप पिछले 4 साल से डीएलएफ फेज 3 के S ब्लॉक में लिव इन में रह रहे थे। संदीप गाड़ी खरीदने और बेचने का काम करता था संदीप के परिजनों का कहना है कि उन्हें गुरुवार रात ढाई बजे सूचना मिली थी कि संदीप की मौत हो चुकी है जिसके बाद वो अस्पताल पहुचें।

ये भी पढ़ें- गुजरात में भारी बारिश से जलभराव, पानी में फंसी छात्रों की बस