India News (इंडिया न्यूज़) Hajipur News: बिहार में लोग काफी डरे हुए हैं क्योंकि वहां अपराध दिन-ब-दिन विकराल होता जा रहा है। हाजीपुर में एक बेहद दुखद घटना घटी, जिससे पता चलता है कि वहां अपराधियों को न तो पुलिस का डर है और न ही कानून का। बिहार के हर हिस्से में डकैती, छिनतई और गोलीबारी भी खूब हो रही है। अब यह ताजा मामला दिघी गांव का है जहां हाजीपुर के दिघी के पास थार गाड़ी से जा रहे दो दोस्तो पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने रास्ते में घेर कर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। जिसमें दोनों दोस्तों की गोली लगी है। एक दोस्त को 1 गोली लगी ,तो दुसरे दोस्त को सीने में 2 लगी है। दोनों जख्मी युवक की हालत गंभीर है। दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
बिहार के दिघी गांव में अंधाधुंध फायरिंग
घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिघी गांव की है जहां दिग्घी रेलवे ढाला के पास बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है। इस बार अपराधियों ने न्यूज़पेपर के डिस्ट्रीब्यूटर के भाई अमन राज और उनके दोस्त विश्वजीत कुमार को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने विश्वजीत को सीने में दो गोली मारी है और अमन राज को गले में एक गोली मार कर जख्मी कर दिया है। दोनों जख्मी युवक को जिला अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
सदर SDPO ने दी घटना की जानकारी
हालांकि हाजीपुर में हुई गोलीबारी की घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन इस मामले पर सदर SDPO ओमप्रकाश ने बताया है कि मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने थार से जा रहे दो लोगों को गोली मार कर जख्मी किया है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक को एक गोली और दूसरी युवक को दो गोली लगी है। हम लोग पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गए है और घटनास्थल का जांच पड़ताल कर रहे हैं।
Also Read:
- G20 Meet: सुरक्षाकर्मियों के लिए भारत मंडपम में स्पेशल डिनर, पीएम मोदी देंगे ‘इनाम’
- बातों बातों में – पुतिन को यूं याद आए…