Haryana Crime News: हरियाणा के करनाल दर्दनाक घटना सामने आया है. यहां एक  व्यक्ति पुलिस कर्मचारी से आहत होकर आत्महत्या कर ली। वहीं मोबाइल में एक सुसाइड नोट मिला है।  इसमें पुलिस कर्मचारी एएसआई पर आरोप लगाए हैं.  जानकारी के मुताबिक इसमें बताया  गया कि एक कालू नाम   के व्यक्ति से रुपये लेकर उसको दोस्तो के सामने पीटा गया ।
इस कारण परेशान होकर की आत्महत्या
मृतक  के भाई ने बताया कि  16 अगस्त को  सेक्टर-4 चौकी में तैनात एएसआई  का  फोन उसके भाई को आया था। इसे  चौकी में बुलाया था। इसके बाद वह अपने दोस्तो के साथ चौकी गया  था। वहीं उसके भाई ने बताया कि उसे बुरी तरह पीटा ऐर कहा कि बयान जो लिखें हैं इन पर हस्ताक्षर करें। इस कारण परेशान होकर  स्कूटी से घर से चला गया था । इसके बाद   नहर के  किनारे स्कूटी  मिली।
सुसाइड नोट  से बड़ा खुलासा
उसका  मोबाइल में ही सुसाइड नोट मिला और फोन स्कूटी में ही था। इस नोट में ही कालू  नाम के व्यक्ति  पर आरोप लगे हैं. दरअसल, सिटी थाना में  मृतक की गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद जांच शुरू कर दी गई थी। जिसके बाद  शव नहर में मिला था। वहीं शव का  पोस्टमार्टम कर  परिवार वालों के दे दिया गया है।