हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है यहाँ बंद पड़े एक पीजी में महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई घटना की खबर प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मामले की तहकीकात आरम्भ की इस के चलते पुलिस को पता चला कि मृतक महिला शादीशुदा थी तथा दिल्ली की रहने वाली थी उसका रवि नाम के शख्स से प्रेम संबंध था तथा जो कि पेशे से जेसीबी (JCB) का ड्राइवर था पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है।

मृतक महिला और आरोपी के थे प्रेम संबध

अपराधी ने पुलिस को बताया कि मृतका से उसके प्रेम संबंध थे तथा उस पर साथ रहने का दबाव बना रहा था लक्ष्मी पहले ही शादीशुदा थी तथा उसके चार बच्चे थे इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी वह लक्ष्मी को पिछले शनिवार मुरथल रोड पर बंद पड़े एक पीजी ले गया जहां दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई तथा रवि ने लक्ष्मी का चुन्नी से गला दबाकर क़त्ल कर दिया और मौके से फरार हो गया।

गला दबाकर की हत्या

इस मामले की खबर देते हुए डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि मुरथल रोड पर बंद पड़े पीजी में दिल्ली कैंप की रहने वाली लक्ष्मी नाम की एक महिला की लाश मिली थी छानबीन में पता चला कि उसकी हत्या रवि नाम के व्यक्ति ने गला दबाकर की थी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में रवि ने पुलिस को बताया कि उसका मृतक महिला से प्रेम संबंध था तथा वह उस पर साथ रहने का दबाव बना रहा था मगर लक्ष्मी पहले ही शादीशुदा थी तथा उसके चार बच्चे थे। इसलिए वो साथ रहने से मना कर रही थी इस बात पर दोनों के बीच लड़ाई हुई तथा रवि ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।