इंडिया न्यूज़(Pilibhit Crime): यूपी के पीलीभीत में एक पति जल्लाद बन गया. शराबी पति ने अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी को बाइक से बांधकर गली-गली घसीटा. जिसकी वजह से उस महिला को गंभीर चोटें आई. जिसके बाद घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
क्या है मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला घुंघचाई थाना क्षेत्र का है जहां एक शराबी पति अपनी गर्भवती पत्नी को बाइक से बांध कर उसे गलियों में घसीटता रहा. जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. पीड़िता के भाई वेशपाल ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बहन सुमन अपने पति रामगोपाल के साथ इसी गांव में कुछ ही दूरी पर रहती है. शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिससे नाराज रामगोपाल ने सुमन को मारा पीटा और जान से मारने की मंशा लिए उसे मोटरसाइकिल के पीछे बांध कर घसीटा.
पीड़िता ने पुलिस को क्या बताया?
पीड़िता ने खुद इस मामले में पुलिस को अपनी आप बीती बताई है. अस्पताल में एडमिट सुमन ने बताया कि उसके पति ने हंसी-हंसी में ही उसके हाथ बाइक से बांध दिए. मैंने समझा वो मेरे साथ मजाक कर रहा है लेकिन एकदम उसने मोटरसाइकिल चला दी. मुझे बहुत चोट आई है और दर्द हो रहा है.