India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Crime Hisar: हरियाणा के हिसार से एक कथित तौर पर पत्नी की हत्या मामला सामने आया है। जिसमें हिसार के लाधड़ी गांव में पति ने पत्नी के कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब 30 साल की राजबाला सरकारी अस्पताल से दवा लेकर लौट रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची गई है और मामले की जांच चल कही है।
कुल्हाड़ी से किया हमला
जानकारी के अनुसार लाधड़ी की काम निवासी रोशन की पत्नी राजबाला करीब डेढ़ साल से अपने पति से अलग अशोक कुमार युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। ये बात उसके पति को पता चल गई, जिससे उसका पति गुस्से से आग बबुला हो गया और फिर आज सुबह वह अपनी ननंद सिमरन के साथ पीएचसी में दवा लेने के लिए गई थी जब वह दवा लेकर वापस आ रही थी। तो उसके पति ने उस पर कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे राजबाला की मौके पर ही मौत हो गई और मृत्का का पति मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- “कांग्रेस का वोट मांगने का तरीका है मोदी को गाली दो, कर्नाटक गाली देने वालों को माफ करता है क्या?” PM Modi