Crime

Hyderabad Crime: लेस्बियन रिलेशन की डरावनी प्रेम कथा लड़की ने संबंध बनाने से किया इंकार, तो युवती ने रेत दिया गला

Hyderabad Crime: हैदराबाद पुलिस ने एक युवती को अपनी 21 वर्षीय दोस्त की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवती पर आरोप है कि उसने अपनी रूममेट के साथ संबंध बनाने का प्रयास किया था, जिसके लिए उसने इनकार कर दिया था और वह एक शख्स के साथ रिश्ते में थी।

  • जंगल में की हत्या

  • 15 मार्च को हुई थी हत्या

जंगल में की हत्या

22 वर्षीय पी. मल्लेश्वरी एक निजी अस्पताल में क्लीनर के रूप में काम करती थी। वह एक दिन अपनी दोस्त एस. अंजलि को रामकृष्णपुर के जंगल में अपनी दोस्ती के संबंध में बात करने के लिए ले गई। यहीं पर उसने चाकू से पहले अंजलि का गला रेत दिया और फिर उसके पेट में चाकू घोप कर उसकी हत्या कर दी।

15 मार्च को हुई थी हत्या

15 मार्च को इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। ‘मल्लेश्वरी ने कई महीने पहले अंजलि को बताया था कि वह उससे प्यार करती है। इस पर अंजलि ने मना कर दिया था और कहा था कि लड़कियों में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है।’ इसके कुछ दिनों बाद मल्लेश्वरी को पता चला कि अंजलि किसी शख्स के साथ रिश्ते में है। उसने श्रीनिवास और अंजलि को एक साथ भी देख लिया था और इसके कारण वह बहुत गुस्से में थी।

अंजलि की हत्या करते समय कई लोगों ने मल्लेश्वरी को देख भी लिया था। लोग फ़ौरन मौके पर दौड़े और अंजलि को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने क़त्ल से पहले अंजलि और मल्लेश्वरी को साथ ही देखा था। इस पर पुलिस ने मल्लेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया जहा आरोपी महिला न सारी सच्चाई बता दी।

ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को अदालत ने 23 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा

Divya Gautam

Recent Posts

प्रेमिका ने प्रेमी को फ्रूटी में मिलाकर पिलाया.. फिर 2 जगह नस में किया.. जानें होटल से बाहर निकल क्यों कर दिया ये हाल

India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime:  ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…

4 minutes ago

लखनऊ में रहते हैं 1.75 लाख बांग्लादेशी? जानें क्या है पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम अवैध तरीके से शहर में रहने…

32 minutes ago