India News (इंडिया न्यूज़) Hyderabad Crime: हैदराबाद से एक बेहद दुःखद खबर सामने आई है रविवार की रात हैदराबाद के जवाहरनगर इलाके में नशे में धुत एक व्यक्ति ने एक महिला को निर्वस्त्र कर दिया। दूसरी तरफ आरोपी की मां साथ में खड़े होकर तमाशा देख रही थी एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की मां महिला से बदसलूकी करने में अपने बेटे का साथ दे रही थी।
सामान ले लेकर लौट रही थी युवती
आरोपी का नाम पेद्दामरैया है जो शराब के नशे में धुत था। पेद्दामरैया अपनी मां के साथ रविवार रात करीब 9:00 बजे करीब बालाजी नगर बस स्टॉप से अपने घर जा रहा था। महिला रास्ते में दुकान से कुछ सामान लेकर घर लौट रही थी तभी पेद्दामरैया उस युवती के पास आया और उसे गलत तरीके से छुए महिला पेद्दामरैया से भिड़ गई और उसे धक्का दे दिया। गुस्से में आकर पेद्दामरैया ने सबके सामने महिला के कपड़े उतार दिए और गाली गलोज करना शुरू कर दिया।
अन्य महिला ने की मदद
इस दौरान एक अन्य महिला जो अपनी बाइक पर सवार थी वो महिला की मदद के लिए आगे आई और वह आरोपी पेद्दामरैया से भिड़ गई इसके बाद पेद्दामरैया ने उस पर भी हमला कर दिया सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि घटनास्थल पर मौजूदा आरोपी की मां ने हस्तक्षेप नहीं किया। राहगीरों ने पीड़िता को सड़क पर देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़े और आरोपी से उसे बचाया।
राहगीरों ने की पुलिस में शिकायत
राहगीरों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी थी महिला की शिकायत के आधार पर जवाहर नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया और पेद्दामरैया को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने निवासियों से क्षेत्र में किसी भी सामाजिक गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है ताकि उचित कार्यवाही कर सके।
ये भी पढ़ें- No Confidence Motion : मेरी मांग है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए: सुप्रिया सुले