India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी को ग्रेटर नोएडा में एक सप्ताह पहले अपने पति की कैंची से की गई नृशंस हत्या के आरोप में रविवार (7 जुलाई) को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दंपति को ग्रेटर नोएडा में एटीएस राउंडअबाउट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, उनके कब्जे से हत्या का हथियार, कैंची बरामद किया गया है।प्रवक्ता ने कहा कि पूजा और प्रहलाद, दोनों एक ही गांव के हैं। पूजा के अपने पति महेश के साथ काम के लिए बिरौंदा गांव आने से पहले ही विवाहेतर संबंध में थे।”

प्रेमी के साथ मिलकर ऐसी घिनौनी हरकत

दरअसल, रोजगार की तलाश में महेश अपने परिवार को ग्रेटर नोएडा के बिरौंदा ले आया था और सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करने लगा था। इस दौरान पूजा ने प्रहलाद को नौकरी दिलाने के बहाने ग्रेटर नोएडा बुलाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रहलाद ने एनएफएल सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी हासिल कर ली और अक्सर पूजा से मिलने आने लगा। वहीं 1 जुलाई की रात को प्रहलाद महेश की अनुपस्थिति में पूजा से मिलने उसके घर गया। हालांकि, महेश अप्रत्याशित रूप से घर लौट आया और उसने अपनी पत्नी को प्रहलाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया।

Andhra Pradesh Factory Blast: आंध्र प्रदेश में सीमेंट फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 1 की मौत, 16 घायल -IndiaNews

पकड़े जाने पर की हत्या

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एक हिंसक झड़प हुई, जिसके दौरान पूजा और प्रहलाद ने महेश पर कैंची से हमला किया, जिससे अंततः उसकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल से भागने से पहले शव को शौचालय की छत पर फेंककर छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और ग्रेटर नोएडा के स्थानीय बीटा 2 पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Goa Rains: गोवा में झरने पर फंसे 80 लोगों को बचाया गया, भारी बारिश के चलते हुए कल बंद रहेंगे स्कूल -IndiaNews