INDIA NEWS (DELHI) : दिल्ली के कंझावला में सड़क हादसे में अहम जानकारी सामने आया है। आरोपियों ने दोस्त से कार मांग कर शराब पीकर इतने खतरनाक मामले को दिया अंजाम। बता दे आपको घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने घटना से जुड़ी कई जानकारी पुलिस को दी है। हादसे के वकत कार दीपक खन्ना चला रहा था। पुलिस से पूछताछ में दीपक ने बताया कि हादसे से ठीक एक दिन पहले ही अमित और दीपक ने अपने दोस्त से कार मांगी थी।
हादसे के बाद आरोपियो ने कार को 1 जनवरी की सुबह 6 बजे अपने घर के पीछे खड़ी कर दी। दीपक और अमित ने एक्सिडेंट की बात कार के मालिक और अपने दोस्त को बता दी थी। इन दोनों ने अपने दोस्त से इस घट्न के बारे में बताया। उन्होंने मौके से फरार होने वाली बात बभी दोस्त को बतया। इस पूरे मामले में सबसे अहम बात है कि दोनों ने इस बात को मन की घटना से पहले उन लोगों ने शराब पी थी और नशे में थे।
पुलिस की पूछताछ में दीपक ने इस बात को माना कि हादसे के वकत कार को वह ही चला रहा थे। मनोज मित्तल कार में दीपक के साथ आगे ही बैठा था। मनोज मित्तल खुद को बीजेपी नेता होने का दावा कर रहा था। आरोपी मनोज सुल्तान पुरी में ही राशन डिपो चलाता है। हादसे के समय पिछली सीट पर अन्य आरोपी मिथुन कुमार, अमित खन्ना बैठे थे। उन्होंने बताया की घटना के बाद वो दोनों दर गए थे।
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…