ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र पर पिछले सप्ताह 11 बार चाकू से बुरी तरह से हमला किया गया, जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती है. परिजन बेटे की इस अवस्था की वजह से चिंताजनक स्थिति में हैं. सिडनी में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे 28 वर्षीय शुभम गर्ग पर 6 अक्टूबर को हमला किया गया था।उनके माता-पिता, जो उत्तर प्रदेश के आगरा में रहते हैं, ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा पाने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए भरी आँखों से परिजनों ने सारी जानकारी दी. घरवालों ने बताया कि शुभम 1 सितंबर को IIT मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया गया थे।
शुभम की हालत गंभीर
छह अक्टूबर की रात करीब साढ़े दस बजे वह एटीएम से रूपए निकालकर लौट रहा था कि तभी एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा, और उसने शुभम से से पैसे की मांग की और चाकू दिखाकर धमकाया। उसने मना किया तो हमलावर ने भागने से पहले उस पर 11 बार चाकुओं से हमला किया, जिसके बाद से ही शुभम की हालत खराब है. शुभम के चेहरे, छाती और पेट पर कई घाव हैं, मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात बतायी गई कि इस अवस्था में, वह पास के एक घर में जाने में कामयाब रहा, और उसे अस्पताल ले जाया गया।उधर, पुलिस ने मामले में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शुभम के पिता रामनिवास गर्ग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में शुभम के दोस्तों ने पुष्टि की कि न तो वे और न ही शुभम हमलावर को जानते थे. यह एक नस्लीय हमला प्रतीत होता है. हम भारत सरकार से मदद करने का अनुरोध करते हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभम को हमलावर के बारे में पता नहीं था। सूत्रों ने बताया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह एक नस्लवादी हमला था।
बहन ने ट्वीट कर सरकार से मांगी मदद
शुभम की बहन काव्य ने ट्विटर के जरिये भारत सरकार से मदद की गुहार लगाईं है. उसने बताया कि शुभम को कई सर्जरी की जरूरत थी, उसकी बहन काव्या गर्ग ने ट्वीट में भारत सरकार से आपातकालीन वीजा के साथ परिवार की मदद करने की अपील की है।परिवार की अपील के बाद सरकार हरकत में आई है