India News (इंडिया न्यूज़), Indore Crime: मध्य प्रदेश के इंदौर से खुदखुशी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को पुलिस ने इस बारे में खबर देते हुए बताया कि इंदौर में पति द्वारा पत्नी को ब्यूटी पार्लर जाने से इंकार करने पर 34 वर्षीय एक महिला ने खुदखुशी कर ली। मृतक महिला की पहचान रीना यादव के तौर पर हुई है।

15 साल पहले हुई थी शादी

घटना बृहस्पतिवार (Thursday) को शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जांच अफसर उमा शंकर यादव ने बताया कि महिला की शादी लगभग 15 साल पहले बलराम यादव से हुई थी। बृहस्पतिवार (Thursday) को रीना ने अपने पति बलराम से ब्यूटी पार्लर जाने के लिए कहा था, मगर उसने पत्नी को मना कर दिया था।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

अफसर ने बताया कि इसके पश्चात् रीना ने छत के पंखे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब बलराम घर आया तो उसने रीना को फंदे पर लटका पाया और पुलिस को इसकी खबर दी। उन्होंने कहा कि खबर प्राप्त होते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करके महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आगे मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढ़े- शीजान खान टीवी पर करेंगे कमबैक, ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में स्टंट करते दिखेंगे एक्टर