India News (इंडिया न्यूज़), Indore Cyber Crime Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ई सिगरेट (Digital Cigarette) भी चोरी छुपे धड़ल्ले से बिक रही है सिगरेट के शौकीनों ने व्हाट्स (WhatsApp) पर ग्रुप बना रखा है, जिसके जरिए डोर टू डोर माल ई सिगरेट बेची जाती है। इंदौर की विजयनगर पुलिस ने लाखों रुपए कीमत की प्रतिबंधित विदेशी ई सिगरेट के साथ एक युवक को पकड़ा है। आरोपी व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर ई सिगरेट की डोर टू डोर सप्लाई करता था फिलहाल उससे पूछताछ जारी है जिसमे कई खुलासे हो सकते हैं।
घर बैठे मिलती है सिगरेट
विदेशी ई सिगरेट के साथ बी के सिंधी कॉलोनी में रहने वाले आकाश खेमचंदानी को पकड़ा उसके पास से बड़ी मात्रा में विदेशी ई सिगरेट पाई गई हैं। इन्हें वो व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर घर-घर सप्लाई करता था।आकाश ने राऊ से ये प्रतिबंधित सिगरेट खरीदी थीं उसने बताया कि वह सीए की तैयारी कर रहा है पहले उसके पिता की पान की दुकान थी, जहां वह काफी समय बिताता था। उसी दौरान आकाश को खयाल आया कि क्यों ना ई-सिगरेट बेचकर पैसे कमाए जाएं। पुलिस आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर उन लड़के लड़कियों की तलाश कर रही है जो इससे माल खरीदते हैं।
3 से 4 हजार होती है एक सिगरेट की कीमत
एक ई सिगरेट 3 से 4 हजार रुपए में बिकती थी इससे मोटा मुनाफा कमा लेता था इसके ग्राहक अधिकतर नौजवान युवक-युवतियां हैं। आकाश के पास से डेढ़ से दो लाख रुपए की ई-सिगरेट जब्त की गई हैं विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के मुताबिक आरोपी ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बना रखा है जिसमें 250 से अधिक लोग जुड़े हैं। उसी ग्रुप के सदस्यों से डिमांड आने पर वो घर जाकर ई सिगरेट सप्लाई करता था पुलिस ने आकाश का मोबाइल जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें-