इंडिया न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। बता दें, इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी बताये जा रहे गैंगस्टर अतीक अहमद के दफ्तर से गिरफ्तार नियाज अहमद के कबूलनामे ने सभी को चौंका दिया है। कबूलनामे में नियाज ने बताया है कि अतीक नहीं बल्कि उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड की मास्टरमाइंड है। खुलासे के मुताबिक बाहुबली की पत्नी ने ही अतीक के गुर्गों को हत्या की पूरी प्लानिंग समझाई थी और मोबाइल फोन से लेकर सिम कार्ड और पैसे तक का इंतजाम किया था। बता दें, फिलहाल शाइस्ता परवीन पुलिस से फरार चल रही है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पहले भी इस केस में शाइस्ता परवीन के पास से मिले थे सबूत
मालूम हो, उमेश पाल केस में पुलिस को पहले भी शाइस्ता परवीन के शामिल होने के इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले थे लेकिन अब अतीक के खास गुर्गे ने पहली बार शाइस्ता का नाम लेकर सबको चौंका दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक नियाज अहमद ने बताया है कि अतीक की पत्नी ने उमेश पाल हत्या के लिए पूरी प्लानिंग की थी और इसे सफल बनाने के लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।
हत्याकांड के एक दिन पहले शाइस्ता परवीन ने की थी मीटिंग
बता दें, पुलिस की पूछताछ में अतीक के गुर्गे नियाज अहमद ने बताया है कि अतीक इस ऑपरेशन को किसी भी कीमत पर सफल करना चाहता था। अतीक के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सीधे उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन मॉनिटर कर रही थी। नियाज के अनुसार हत्याकांड से पूर्व शाइस्ता सभी शूटरों के साथ घर पर मीटिंग करती थी और एक-एक पल की रिपोर्ट लेकर प्लान बनाया करती थी। मालूम हो, पुलिस के कबूलनामे में अतीक के गुर्गे ने यह भी कबूला है कि है कि उमेश पाल की हत्या से एक दिन पहले भी सभी शूटर शाइस्ता के घर पर मौजूद थे।