दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने आज कंझावला मामले में पांचों आपोपीयों को तीन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। इन पांचों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट अजय सिंह परिहार ने दिल्ली पुलिस की दलीलें सुनने के बाद पांचों आरोपीयों मनोज मित्तल, अमित खन्ना, दीपक खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। जांच अधिकारी ने कहा कि जांच प्रारंभिक चरण में है। मामले की जांच के लिए आरोपियों से पूछताछ कर एक-दूसरे से आमना-सामना कराया जाना है।
पांचों आरोपीयों को रविवार को केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279/304ए/304/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी दीपक खन्ना ग्रामीण सेवा में ड्राइवर का काम करता है। अमित खन्ना एसबीआई कार्ड्स के लिए काम करता है। कृष्ण, दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्पेनिश कल्चर सेंटर में कार्यरत एक व्यक्ति का बेटा है।आरोपी मिथुन, नरैना में हेयर ड्रेसर का काम करता है। आरोपी मनोज मित्तल सुल्तान पुरी में राशन डीलर है।