Delhi’s Kanjhawala Death Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरवींद केजरीवाल ने बाहरी दिल्ली के कंझावला हत्या कांड के दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है। केजरीवाल ने ट्वीट कर उपराज्यपाल से इस मामलें में दोषियों को IPC की सख्त से सख्त धाराएं लगाने की मांग के साथ-साथ कोई भी नरमी न दिखाने की बात की है चाहे दोषियों के राजनीतिक संबंध ही क्यों न हो।

उन्होंने ट्वीट किया कि “कंझावला कांड पर माननीय एलजी से बात की। उनसे दोषियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया, उनके खिलाफ आईपीसी की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए। भले ही उनके उच्च राजनीतिक संबंध हों, कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए।”

इससे पहले आज ही पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) हरेंद्र के सिंह ने कहा कि कंझावला मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अपराधियों के खिलाफ 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) का मामला दर्ज किया गया है।

चश्मदीद दीपक दहिया के अनुसार, 31 दिंसबर की रात करीब 3:20 बजे, एक महिला को एक कार कुछ किलोमीटर तक घसीटा हुए ले जा रहा था। पुलिस की जांच में पता चला की बलेनो कार में पांच युवक सवार थे, उन्होंने पहले स्कूटी सवार उस युवति को कार से टक्कर मारी और फिर कार से घसीटते हुए कुछ किलोमीटर तक ले गए। पुलिस को युवती का शव नग्न अवस्था में दिल्ली के कंझावला इलाके से मिला था।