India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Kolkata doctor’s rape-murder: कोलकाता मामले में आरोपी संजय रॉय ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सूत्रों के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी ने पूरे मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। उसका दावा है कि जब उसने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शव देखा तो वह वहां से भाग गया। जब उससे पूछा गया कि उसके बाद उसने क्या किया? तो उसका जवाब था कि इसका हत्या से कोई लेना-देना नहीं है।
पहले कबूला, फिर किया इनकार
बताया जा रहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान सीबीआई ने उससे 10 सवाल पूछे हैं। हालांकि, फिलहाल एजेंसी ने यह खुलासा नहीं किया है कि संजय रॉय से क्या सवाल पूछे गए? और उसने क्या जवाब दिए? आपको बता दें कि संजय रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में उसकी तस्वीर आने के बाद उसे पकड़ा गया था।
इस शख्स ने अकेले चीन और पाकिस्तान की कर दी खटिया खड़ी, दे डाला अल्टीमेटम
इन 3 लोगों ने दिया पॉलीग्राफ टेस्ट
बताया जा रहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान संजय के साथ पॉलीग्राफ एक्सपर्ट और मामले के जांच अधिकारी समेत कुल तीन लोग मौजूद थे। कोलकाता के प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में 25 अगस्त को पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया था। आपको बता दें कि कोर्ट पॉलीग्राफ टेस्ट को सबूत नहीं मानता है। वहीं, आरोपी की वकील कविता सरकार का कहना है कि संजय रॉय निर्दोष हैं और उन्होंने पॉलीग्राफ टेस्ट में भी यही कहा है।
महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप नहीं हुआ
सीबीआई सूत्रों से मिली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी। एजेंसी अपनी जांच के आखिरी चरण में है और एजेंसी को इस मामले में गैंगरेप के सबूत नहीं मिले हैं। फिलहाल मामले में सिर्फ संजय रॉय ही आरोपी हैं और उनके इर्द-गिर्द ही मामले की जांच चल रही है।