दिल्ली (live in partner murder): देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड सामने आया था। जहां आफताब ने अपनी लिव-इन- पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर शरीर के 35 टुकड़ों को जंगलों में फेंक दिया था। हाल ही में निक्की यादव की हत्या का मामला सामने आया जहां पति साहिल अपनी पत्नी निक्की की हत्या कर दी थी।

यह मामला अभी चल ही रहा था कि एक और ऐसी ही खौफनाक घटना दिल्ली में सामने आई है। इस घटना में एक आदमी ने अपनी लिव-इन पार्टनर के ऊपर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद महिला को एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

10 फरवरी की घटना

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, 10 फरवरी को मृतक पीड़िता का अपने लिव-इन पार्टनर के साथ झगड़ा हुआ था। आरोपी मोहित अपने दोस्त के घर ड्रग्स ले रहा था। लड़की ने उसे ड्रग्स लेते पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों का झगड़ा हुआ फिर मोहित ने तारपीन का तेल डालकर लड़की को आग लगा दी। अमन विहार थाने को घटना की जानकारी 11 फरवरी को मिली थी। उस वक्त महिला को एसजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया था।

लड़की बोल नहीं पाई

पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली उसने थाने पहुंच कर लड़की का बयान लेना चाहा लेकिन वह बोल नहीं पा रही थी। एसजीएम अस्पताल के बाद उसे सफदरजंग अस्पताल फिर एम्स के ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया। पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई की लड़की अपने पति को छोड़कर पिछले 6 साल से मोहित के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

मजदूरी करती थी

पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय पीड़िता एक फुटवियर फैक्ट्री में मजदूरी किया करती थी। उसके दो बच्चे हैं, एक आठ साल का बेटा पिछली शादी से एक चार की बेटी अभी के रिश्ते से आरोपी मोहित को हिरासत में लिया गया है और अमन विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।