लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में एक सनकी आशिक की दरिंदगी का मामला सामने आया है आरोपी युवक आवेंद्र सोनवानी ने पहले युवती से दोस्ती कर उसका नंबर ले लिया उसका अश्लील वीडियो बनाकर शादी करने का दबाव बनाया यही नहीं आरोपी ने ऐसा न करने पर युवती को धमकी दी कि वो उसके माता-पिता को जान से मार देगा और तो और उसने वीडियो कॉल पर युवती को डरा-धमका कर प्राइवेट पार्ट्स पर ब्लेड से अपना नाम तक लिखवाया और वीडियो उसके पिता को भेज दिया।

अश्लील वीडियो द्वारा किया ब्लैकमेल

आरोपी आवेंद्र और पीड़िता दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे थे जहां दोनों की मुलाकात हुई, युवक ने किसी तरह पीड़िता का नंबर ले लिया और उससे दोस्ती कर ली इस बीच उसने किसी तरह युवती की अश्लील वीडियो बना ली जिसको आधार बनाकर वो उसपर शादी का दबाव बनाने लगा, जब युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी ने युवती के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दे डाली यही नहीं इस एकतरफा सनकी आशिक ने युवती को वीडियो कॉल पर डरा धमका कर प्राइवेट पार्ट्स पर ब्लेड से उसका नाम लिखने के लिए उसे मजबूर किया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पिता को जब ये वीडियो मिला तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया पुलिस ने आरोपी आवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया वहीं घायल युवती का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है इस हादसे से डरी युवती और उसका परिवार कुछ भी बोलने से कतरा रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।