India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh Crime Burhanpur: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में से एक दिल दहला देने वाला दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी पियुष खांडेकर ने एक युवती (प्रियांशी ठाकुर) की मासूमियत व भोलेपन का फायदा उठाकर बहला फुसलाकर जबरदस्ती उसे अपने चंगुल में फंसाया और शादी का झांसा दिया। एक मंदिर में किसी हवन कुण्ड के सामने बैठाकर शादी होने का ढोंग रचाया और फिर किसी गंदी बस्ती की चाल में लड़की को बांध कर रखा और लगातार 3 माह तक उस मासूम बच्ची के साथ आरोपी कुकर्म करता रहा।
गर्भवती हुई युवती
इस सब के बाद युवती गर्भवती हो गई भावसार समाज (Bhavsar Samaj) की बेटी को आरोपी पियुष उसकी बहन प्रियांशी पिता राकेश और पियुष की दो माताऐ कविता एवं काजल खांडेकर निरंतर शारीरिक और मानसिक प्रताडना दी। उसके साथ ही पियुष उसकी बहन एवं मां बाप सहित प्रियांशी के पति नितिन ठाकुर के साथ भी गाली गलौच कर मारपीट की और लड़की से मोबाइल छिनकर किसी से संपर्क भी नहीं करने दिया।
एसपी लोढ़ा का बयान
इस संबंध में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बुरहानपुर की बेटी इंदौर पढ़ने गई थी वहां आरोपी पीयूष द्वारा बहला-फुसलाकर गलत काम करने पर मजबूर किया तुरंत ही इंदौर एलआईजी थाना को सूचित किया गया है। फिलहाल आरोपी पकड़ा नही गया है।
ये भी पढ़ें- गुजरात HC ने Rahul Gandhi को अंतरिम संरक्षण देने से किया इंकार, गर्मी की छुट्टियों के बाद सुनाया जाएगा फैसला