Madhya Pradesh Crime: ध्य प्रदेश के मुरैना में मोमोज खा रहे पुलिसकर्मी को कुछ युवक जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गए। उसके साथ गाड़ी में जमकर मारपीट की पुलिसकर्मी किसी तरह युवकों से बचाकर भाग निकलाऔर पुलिस विभाग को घटना की जानकारी दी। दरसल, बुधवार शाम पुलिसकर्मी रामकुमार ने एक दुकानदार को पिटता देखा तो बीच-बचाव किया और मारपीट करने वाले युवकों को समझाइश दी।

इस बात पर युवकों को गुस्सा आ गया और उन लोगों ने रामकुमार के साथ ही मारपीट शुरू कर दी, युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ कार में जमकर मारपीट की कार जब खनेता गांव के पास पहुंची तो पुलिसकर्मी किसी तरह से युवकों से जान बचाकर भाग गया। 

  • सभी युवक किए गए राउंड अप

  • युवकों के खिलाफ हुई थी एफआईआर

सभी युवक किए गए राउंड अप

इस मामले पर सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस की टीमें युवकों को पकड़ने के लिए रवाना की गई थीं और बुधवार रात में ही बदमाशों को राउंडअप कर लिया गया। उन्होंने साथ ही बताया कि मारपीट में पुलिसकर्मी को शरीर पर चोट भी आई हैं उसका मेडिकल कराया गया है।

युवकों के खिलाफ हुई थी एफआईआर

इस मामले में बुधवार शाम को 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटना वाली रात को ही सभी आरोपियों को राउंड अप कर लिया था। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके का है। बुधवार शाम को सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक रामकुमार सिंह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दुकान पर मोमोज खा रहा था। तभी वहां स्कॉर्पियो में सवार कुछ युवक पहुंचे उन लोगों ने दुकानदार को आवाज दी जब दुकानदार देर से उन लोगों के पास पहुंचा तो कार सवार युवक नीचे उतरे और दुकानदार को पीटना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली के होटल में छिपे कैमरे से पर्सनल वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिरोती में मांगे 5 लाख