महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक घिनोने अपराध का मामला सामने आया है, जहां 2 फर्जी पुलिसकर्मियों ने किया 17 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई जिस समय युवती कल्याण तालुका के डोंबिवली शहर में एक नाले के पास अपने प्रेमी के साथ घूम रही थी।
जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म
आरोपियों अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए युवक और युवती को पकड़ लिया और उन्हे डांटते हुए इलाके में घूमने सैे मना किया। इसके बाद आरोपियों ने लड़की को जबरन पास के एक जंगल वाले इलाके में ले गए, फिर एक-एक करके दोनो ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया..
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद पीड़िता ने पुलिस में खबर की और अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
विष्णुनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पीएम भालेराव ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 1 (डी) (सामूहिक बलात्कार) और अन्य संबंधित प्रावधानों, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत मामले को दर्ज कर लिया है और पुलिय फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।