India News (इंडिया न्यूज़), UP Crime, बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से मणिपुर जैसी घटना सामने आई है। जहां एक महिला को आधा दर्जन लोगों ने निर्वस्त्र कर जमकर मारा-पीटा है। वहीं, जब महिला का पति इसके विरोध में आया तो लोगों ने उसे भी बेरहमी से मारा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

घर में घुसकर महिला को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा

पीड़िता ने बताया, “मैं मुस्लिम है और मुझे हिंदू धर्म में आस्था है। यही वजह है कि मैंने हिंदू युवक से शादी की है और यही वजह है समाज के ठेकेदार इस बात का विरोध कर रहे हैं। जिस वजह से मुझे ग्राम प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर निर्वस्त्र करके बेरहमी से मारा पीटा। मेरे शरीर पर डंडा तक तोड़ दिया।” पीड़िता ने आगे कहा, “मैं तीन महीने की गर्भवती हूं। इसके बावजूद दबंगों ने मुझे बहुत बेरहमी से मारा पीटा। इतना ही नहीं जब मैं बरेली अपने पति के साथ मोटर साइकिल से आ रही थी तभी बीच सड़क पर दबंगों ने फिर से उसे खींच लिया और बेरहमी से मारा पीटा। जिससे शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।”

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं, पीड़िता के पति ने इस घटना पर कहा, “विजय, मोती, जाबिर, साबिर, गंगाधर और लक्ष्मण ने मिलकर मेरी बुआ के घर से खींचकर मुझे बाहर निकाला और फिर लाठी डंडों से मारा पीटा। इतना ही नहीं रस्सी से हाथ पैर बांधकर फेंक दिया। मेरी पत्नी को निर्वस्त्र करके बहुत मारा पीटा।” पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर क्योड़िया थाने में आईपीसी की धारा 323, 354(ख), 147, 452, 354, 341, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी ने मामले में क्या कहा?

इस घटना पर एसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे ये कहा जा रहा है की मणिपुर जैसी घटना बरेली में हुई है। जबकि महिला के परिवारवालों ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया था। उसके बाद उसने उसी युवक से शादी कर ली थी जिसके साथ वो गई थी। वहीं, इस घटना पर में पैसों के लेनदेन का मामला सामने आ रहा है।

Also Read: