Manish Sisodia Bail Delhi: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत की राह ही नही दिक रही। राउत एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को ईडी द्वारा जांच की जा रही दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप नेता सिसोदिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला आगे बढ़ा दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट के न्यायाधीश एम.के.नागपाल 28 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएंगे।

एक दिन पहले बढ़ाई थी न्यायिक हिरासत

अदालत ने एक दिन पहले इस मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत दो हफ्तों के लिए बढ़ा दी थी। ईडी ने पहले न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया था कि सिसोदिया ने यह दिखाने के लिए बनाए हुए ईमेल दिखाए थे कि नीति के लिए सार्वजनिक स्वीकृति थी। ईडी ने दावा किया कि इन प्री-ड्राफ्ट ईमेल को भेजने के निर्देश दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान को दिए गए थे, जिन्होंने अपने इंटर्न से ईमेल भेजने के लिए कहा था ईडी ने कहा कि जांच महत्वपूर्ण चरण में है।

ये भी पढ़ें- Same Gender Marriage: समलैंगिक विवाह कि पांचवे दिन की सुनवाई में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दी ये दलीलें