India News(इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मोतिहारीं में झोलाछाप डॉक्टर ने एक युवक को फिर से मौत के घाट उतार दिया है। इलाज के दौरान एक युवक कि मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा बरपाया। यही नहीं बल्कि घटनों तक सड़क जाम किया जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने हंगामा शांत कराकर आवागमन सुचारू कराया । घटना शहर के कोलुहाड़ावा चौक की है। घटना के बाद अस्पताल का फर्जी डॉक्टर और स्टाफ फरार है ।
इलाज के दौरान हुई मौत (Bihar News)
आपको बतादें की जिले के चिरैया थाना छेत्र बिर्ता टोला निवासी रामएकबाल साह की तबियत खराब हो गई और पेट में दर्द होने लगा जिसके बाद परिजन आनन फानन में मोतिहारीं इलाज के लिए निकले, इस बीच किसी बिचौलिया के माध्यम से मारीज को शहर के कोलुहाड़ावा चौक पर स्थित फर्जी तरीके से संचालित हो रहे गुप्ता पॉली क्लिनिक व हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
इस बीच झोला छाप डॉक्टरों के इलाज करने के दरम्यान युवक की मौत हो गई। जिसके बाद मामले की जानकारी लगने के बाद माहौल बिगड़ता देख फर्जी डॉक्टर और अस्पताल कर्मी सभी फरार हो गए।
स्वास्थ्य विभाग पर उठा सवाल
इस बीच परिजनों ने जमकर बवाल मचाया । परिजनों ने हाइवे को भी जाम कर दिया और शव को सड़क पर रख विरोध जताने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुची और घण्टो मसक्कत के बाद हंगामा शांत कराया गया। पर इस घटना के बाद फिर से स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़ा होता हैं कि शहर में भी कैसे अवैध तरीके से अस्पताल संचालित होता है और झोलाछाप डॉक्टर मरीज को मौत के घाट उतार देते हैं।
यह भी पढ़ें:-
- इन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले कर लें चेक
- मौसम ने ली अंगड़ाई, निकाल लें रजाई, इन राज्यों में ठंड कंपाने को तैयार