Gurugram Crime: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम सेक्टर-29 से मर्सिडीज कार छीनने का मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुग्राम सेक्टर-29 में तीन बदमाशों ने एक वकील को चाकू दिखाकर उसकी मर्सिडीज कार छीन ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने IPC की धारा 382 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों को तलाश रही है।
आपको बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर- 66 में रहने वाले वकील अनुज बेदी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसके साथ ये वारदात बृहस्पतिवार, 15 दिसंबर रात 8 बजे सेक्टर-29 इलाके में फायर स्टेशन और ऑडी शोरूम चौक के बीच हुई।
चाकू दिखाकर कार लेकर फरार हुए बदमाश
बता दें कि शिकायतकर्ता बेदी ने अपनी शिकायत में कहा है कि “मैं अपनी सफेद मर्सिडीज-सी220 (2014 मॉडल) कार में, सेक्टर-29 की एक शराब की दुकान से घर लौट रहा था। इस दौरान मैंने ऑडी शोरूम चौक के ठीक आगे एक सड़क किनारे अपनी कार रोकी और पेशाब करने चला गया। मैं कार को चालू छोड़ गया और जब वापस लौटा तो एक हुंडई कार पीछे से आई और मेरी कार के सामने आकर रुक गई। उसमें से तीन लोग निकले और एक ने मुझे चाकू दिखाकर पकड़ लिया और धमकाने लगा और वो मेरी कार लेकर फरार हो गए।“
Also Read: Bharat Jodo Yatra में शामिल होने गए लाहौल स्पीति के नेताओं की बस का एक्सीडेंट, 3 की मौत, 8 घायल