गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले एंटी टेररिज्म स्क्वाड ने बड़ी कार्रवाई की है एटीएस के छापों में अब तक 96 लोगो को गिरफ्तारी हो चुकी है, कुल मिलाकर अब तक छापों की कारवाई 200 स्थानों पर हो चुकी है राज्य गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ड्रग रैकेट और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
200 जगहों पर रेड हुई रेड
एटीएस की अगुवाई में विभिन्न एजेंसियों के संयुक्त अभियान में राज्य में 100 से अधिक कंपनियों से जुड़े करीब 200 जगहों पर रेड की है साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है सूत्रो के अनुसार इस बड़े अभियान में एटीएस के अलावा, राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग, अहमदाबाद अपराध शाखा भी शामिल हैं उन्होंने बताया कि अहमदाबाद, भावननगर और जामनगर समेत राज्य के कई जिलों में 122 कंपनियों के विरुद्ध यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अफगानि नागरिक के शामिल होने की आशंका
सूत्रों ने बताया कि अधिकारी इस सिलसिले में करीब 74 संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं और इस अभियान से बड़े पैमाने पर कर संबंधी अपराधों के खुलासे की आशंका है सूत्रों ने बताया कि हाल ही में राज्य में इनपुट टैक्स क्रेडिट पर फर्जी बिल जारी करने के कई मामले सामने आये हैं इससे पहले गुरुवार को एटीएस ने दिल्ली से एक अफगानि नागरिक को गिरफ्तार किया था जिसके पास से नशीले पदार्थ पाए गए थे।