India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में दीपावली के दिन एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें एक महिला ने अपने पति की पहली पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना चौरा गांव की है, जहां रामबाबू नामक व्यक्ति की दो पत्नियां जया और मानसी एक ही घर में रहती थीं। करीब डेढ़ साल पहले रामबाबू ने दूसरी शादी की थी। शादी के बाद से ही जया और मानसी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

ये है पूरा मामला-

जानकारी के मुताबिक, घटना के दिन सुबह करीब 11 बजे दोनों में किसी मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि मानसी ने अचानक पास में रखा चाकू उठाकर जया पर हमला कर दिया। मानसी ने लगातार चाकू से वार किए, जिससे जया गंभीर रूप से घायल हो गई और खून से लथपथ हो गई। इसके बावजूद मानसी रुकी नहीं, वह जया को लात मारती और उसके चेहरे को पैरों से कुचलती रही। जया चीख-चीख कर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन मानसी पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

बांग्लादेश के हिंदुओं को एकजुट करने के पीछे किस संत का है हाथ? बढ़ते प्रभाव के कारण फूल रहे Yunus के हाथ पांव

जया ने मदद के लिए लगायी थी गुहार

घटना के दौरान घर के बाहर खड़े लोग यह नजारा देख रहे थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की। थोड़ी देर बाद जब मानसी वहां से हटी, जिसके बाद जया मदद के लिए चिल्लाने लगी। शोर सुनते ही पति रामबाबू मौके पर पहुंच पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीं, घायल जया को पहले रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मामले में रामबाबू की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी मानसी देवी वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।

Una News: कोहाड़छन्न गोलीकांड का आरोपी कोर्ट में हुआ पेश, जानें क्या है पूरा मामला?