Hindi News / Crime / Mp Crime You Met A Russian Girl Made An Obscene Video Of The Officer After Calling Him In The Hotel

MP Crime: 'तुम्हारी मुलाकात रशियन लड़की से'..होटल में बुलाकर अफसर का बनाया अश्लील Video

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Crime: स्क्रैप ठेकेदार ने भोपाल BHEL के अफसर को हनी ट्रैप में फंसाया है। उसने अफसर को पार्टी में महिलाओं से मिलवाया। साथ ही, उनसे नजदीकियां बढ़ाने के लिए उकसाया। इसके बाद होटल में बुलाकर उनका वीडियो बनाया। आरोपियों ने अफसर को बताया कि उनमें से एक रशियन है। होटल […]

BY: Anubhawmani Tripathi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Crime: स्क्रैप ठेकेदार ने भोपाल BHEL के अफसर को हनी ट्रैप में फंसाया है। उसने अफसर को पार्टी में महिलाओं से मिलवाया। साथ ही, उनसे नजदीकियां बढ़ाने के लिए उकसाया। इसके बाद होटल में बुलाकर उनका वीडियो बनाया। आरोपियों ने अफसर को बताया कि उनमें से एक रशियन है। होटल के कमरे में अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए से ज्यादा ऐंठ लिए। नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से फोन पर बात करते हुए डीसीपी जोन-2 श्रद्धा तिवारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अफसर हुआ हनीट्रैप गिरोह का शिकार

हनीट्रैप गिरोह का शिकार होकर लूट का शिकार हुआ अफसर भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में कार्यरत है। आरोपी ठेकेदार का नाम शशांक वर्मा है। जिसने अफसर को पार्टी में दो महिलाओं से मिलवाया। साथ ही, उनसे नजदीकियां बढ़ाने के लिए कहा। ठेकेदार ने कहा था कि उसकी दोनों महिलाओं से अच्छी बनती है, वे कोई बात लीक नहीं करेंगी। यह महिलावादी रवैया अधिकारी को महंगा पड़ गया। इसके बाद आरोपी महिलाओं ने अधिकारी को मिलने के बहाने होटल में बुलाया। महिलाओं ने कहा कि वे कमरा नंबर 105 में उसका इंतजार कर रही हैं। अधिकारी जल्दी होटल पहुंच गया। इसके बाद उसने महिलाओं से संबंध बनाए। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे गए। अधिकारी को धमकाया गया कि उनके पास उसके कई वीडियो हैं।

‘जैसा कहते हैं वैसा करते रहो’…लड़की के साथ 3 सहकर्मियों ने किया घिनौना काम, कहानी सुनकर कांप गई पुलिसवालों की रूह

MP Crime

अफसर का बनाया अश्लील वीडियो

इसके साथ ही फर्जी लोगों ने क्राइम ब्रांच के नाम से पीड़ित को फोन करना शुरू कर दिया। अधिकारी के मुताबिक अब तक वह अलग-अलग तरीकों से आरोपियों को 2 लाख रुपए से ज्यादा दे चुका है। लेकिन आरोपी उसे छोड़ नहीं रहे हैं। उससे और पैसे मांगे जा रहे हैं। बदनामी के डर से वह एमपी पुलिस के पास नहीं जा रहा था। लेकिन बाद में परिजनों ने उसका साथ दिया और पुलिस के पास जाने को कहा। पुलिस ने आरोपी शशांक वर्मा, ममता द्विवेदी, दीपक भगोरे और पूजा राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

MP Crime: ‘मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ, वरना …’, लड़की के मना करने पर मनचले ये उठाया ये बड़ा कदम

Tags:

Breaking India Newscrime newsIndia newsindia news breakinglatest india newsMp CrimeTop india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue