INDIA NEWS (DELHI) : दिल्ली के कंझावला केस में 4 जनवरी दिन बुधवार को पुलिस के हाथ एक और सीसीटीवी फुटेज लगी। यह फुटेज हादसे वाली जगह से 200 मीटर की दूरी की है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा रहा है की पीड़िता की दोस्त निधि हादसे के बाद वहां से भागती हुई दिख रही है। वह फुटेज रात 2 बजकर 2 मिनट का है। इस कांड में मारी गई युवती के साथ दुर्घटना के समय स्कूटी पर उसकी दोस्त निधि भी सवार थी। मंगलवार को
जिसका दिल्ली पुलिस ने पता लगाकर बयान लिया था।
पुलिस को निधि का पता सीसीटीवी फुटेज से चला
पुलिस के मुताबिक अंजली की सहेली ने किसी को भी दुर्घटना के बारे में नहीं बताया और निधि का पता सीसीटीवी फुटेज से लगा है। पुलिस को बयान देने के बाद निधि मंगलवार को मीडिया से कहा था कि कार ने हमें सामने से टक्कर मारी। जिसके बाद निधि साइड में गिर गई और कार के नीचे आ गई।
आरोपियों के बारे में अंजली की सहेली ने क्या कहा ?
आरोपियों को पता था कि लड़की कार के नीचे फंसी है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कार नहीं रोकी। जिसके बाद अंजलि को अपनी कार के नीचे घसीटते हुए ले गये। निधि ने अंजली के बारे में बताते हुए कहा कि हादसे के समय अंजलि दारू के नशे में थी और मुझसे स्कूटी चलाने की जिद कर रही थी। इस बात को लेकर होटल के बाहर हम दोनों के बीच बहस भी हुई। निधि ने आगे कहा कि मैं हादसे के बाद डरी हुई थी और वहां से डर के मारे भाग गई।
पुलिस ने इस मामले पर क्या कारवाई की है ?
पुलिस ने इस मांमले में पांच लोगो को हिरासत में ली है। इन पांच लोगो का पता CCTV फुटेज से चला। ये पांच अपराधी भी घटना के समय नशे में थे। पुलिस इस मामले की छान बीन में लगी है। पुलिस के तरफ से अभी तक कोई पुख्ता खुलासा नहीं किया गया है।