दिल्ली से श्रद्धा मर्डर केस जैसा एक और केस सामने आया है। जहां लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को अपने ढ़ाबे के फ्रिज में छिपा दिया और कुछ घंटों बाद दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली। शव को ठिकाने लगा पाने के पहले इस घटना की सूचना पुलिस को मिल गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। डीसीपी ने बताया कि साहिल गहलोत और निक्की यादव 4 साल से लिव-इन में रह रहे थे। साहिल के परिजन निक्की के साथ रहने से खुश नहीं थे और वो उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते थे। जिसके बाद साहिल के परिवारवालों ने बीते 9 फरवरी को साहिल की मंगनी और 10 को शादी के डेट तय कर दी थी।
मोबाइल चार्जर से घोटा गला
9 फरवरी को साहिल मंगनी के बाद निक्की से मिलने उत्तम नगर में उसके फ्लैट पर आया और उसे अपनी कार से ले गया। शादी की बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जिसके बाद साहिल ने कार में ही मोबाइल चार्जर की तार से गला घोटकर निक्की की हत्या कर दी। वो काफी देर तक शव को लेकर इधर-उधर घूमता रहा और फिर उसने मित्रांव गांव में बने अपने ढाबे के फ्रिज में लाश को छिपा दिया।
हत्या के अगले ही दिन की शादी
लाश को फ्रिज में छिपाने के बाद साहिल ने अगले ही दिन 10 फरवरी को शादी कर ली। ढाबे में लाश छिपी होने की जानकारी वेस्टर्न रेंज वन क्राइम ब्रांच की टीम में के ऑफिसर एसआई सुरेश कुमार को मिली, जिसके बाद इस पूरी घटना सामने आ गई।
सीएम केजरीवाल ने एल जी से मांगी कड़ी सुरक्षा
राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराधों के बीच सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘देश की राजधानी में अपराधियों का इस तरह बेखौफ़ होना बहुत चिंताजनक है। दिल्ली में इस तरह के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, दिल्ली में हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा को कृपया गंभीरता से लीजिए @LtGovDelhi साहिब. हम पूरा सहयोग करेंगे’।