मुर्दाघर में मना रहे थे रंगरलियां
नोएडा सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसके बाद लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए थे। सीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक शवगृह में कोई महिला कर्मचारी नहीं है। ऐसे में शक है कि महिला देह व्यापार में लिप्त है। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने सेक्टर 39 थाने में इससे संबंधित एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई कर्मचारी जमीन पर चादर बिछाकर मौज-मस्ती कर रहा है।
तीन लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में डिप्टी सीएमओ ने कहा कि उन्हें अभी वीडियो की जानकारी नहीं है। पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा के मद्देनजर दो सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं। नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस (मुर्दाघर) में अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सफाई कर्मचारी को स्वास्थ्य विभाग ने नौकरी से निकाल दिया है। अन्य दो युवक और युवती बाहरी थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे।
Also Read: Accident: घर में पानी घुसने से करंट लगकर युवक की मौत, जानिए मामला
सफाई कर्मचारी को नौकरी से निकाला
गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक मुर्दाघर में सफाई कर्मचारी है। उसके जरिए बाहरी महिला और दो अन्य लोग वहां आए थे। मामला बढ़ने पर पुलिस ने भानु प्रताप, शेर सिंह और मुर्दाघर में मौज-मस्ती कर रहे सफाई कर्मचारी परवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सफाई कर्मचारी को स्वास्थ्य विभाग ने नौकरी से निकाल दिया है। उसके साथ ही बाहरी व्यक्ति शेर सिंह और परवेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। वे एक महिला को शवगृह में लेकर आए थे, जहां शव रखे जाते हैं और उसके साथ रंगरेलियां मना रहे थे।