नोएडा के होशियारपुर गांव में तीसरी मंजिल से धक्का देकर प्रेमिका की हत्या करने वाला आरोपी गौरव अपनी शादी के बाद से लगातार अपनी प्रेमिका को परेशान कर रहा था, छह महीने पहले युवक की शादी हो गई थी इस कारण युवती उससे पीछा छुड़ाना चाह रही थी।
पुलिस ने करी लापरवाही
जब युवती छत से गिरी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी कोतवाली सेक्टर-49 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आसपास के लोगों से घटना के बारे में पहले पूरी जानकारी नहीं ली पुलिस ने अस्पताल के बारे में भी पता नहीं लगाया, जहां प्राथमिक तौर पर युवती को ले जाया गया था। इस कारण युवती और आरोपी युवक को ट्रेस करने में काफी समय लग गया। जब युवती के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए तो पुलिस ने गौरव की लोकेशन ट्रेस की।
सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत
बुधवार को पुलिस ने आरोपी युवक को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया पुलिस युवक और युवती के मोबाइल व सीसीटीवी की जांच भी कर रही है होशियारपुर निवासी युवती की गौरव से दोस्ती थी। बिजनौर निवासी गौरव नोएडा में सेक्टर-71 में रह रहा है। छह माह पहले गौरव की शादी हो गई थी इसके बावजूद वह युवती का पीछा नहीं छोड़ रहा था, जबकि वह अलग होना चाहती थी।
मंगलवार को गौरव ने मिलने के बहाने युवती को होशियारपुर मार्केट में बुलाया था यहां बातचीत में युवती ने उससे अलग होने को कहा तो गौरव ने तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। जब युवती की मौत हो गई तो वह शव को छिपाने व जलाने के लिए ले जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के सामने बहुत देर तक खामोश रहा आरोपी
जब नोएडा पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार किया तो वह काफी देर तक खामोश रहा। काफी देर बाद उसने पुलिस से कहा कि पत्नी के बारे में कुछ नहीं पूछिए युवती के परिजनों का आरोप है कि तीन-चार महीने पहले गौरव खून से सने कपड़ों में उनकी गली में आया था और बेटी को मारने की धमकी दी थी। जब युवती ने खून से सने कपड़ों के बारे में पूछा था तो उसने लैब में काम करने के दौरान लाल रंग गिरने की बात कही थी।