नोएडा के एक मीडिया संस्थान की महिला पत्रकार के साथ बुधवार रात राह चलते मनचले ने छेड़खानी की वह मंगलवार 13 दिसंबर की रात 8:30 बजे अपनी शिफ्ट खत्म करके नोएडा सेक्टर 12 अपने घर जा रही थीं इसी दौरान कार सवार युवक ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, “चलोगी मेरे साथ?” इस संबंध में नोएडा फेज-1 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पत्रकार अपने साथ हो रही अभद्रता को भय और अनहोनी की आशंका के डर से इग्नोर कर रही थीं आरोपी यही नहीं रुके, उन लोगों ने महिला पत्रकार के आगे कुछ मीटर की दूरी पर चल रही दूसरी महिला के साथ छेड़खानी और दुर्व्यहार किया।
महिला पत्रकार की दोस्त ने अपने ट्वीट में कहा कि पीड़िता महिला पत्रकार ने जब फोन कर इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन से की तो पुलिस ने कहा कि अभी आप घर पहुंच गई हैं, हमें आने की कोई जरूरत नहीं है मीडिया संस्थान के एडिटर ने जब पुलिस को फोन किया, तब एसएचओ खुद पीड़िता का बयान लेने पहुंचे पूछताछ के बाद पुलिस पीड़िता को घटना स्थल पर ले गई घटना स्थल पर मौजूद तीनों सीसीटीवी कैमरों के खराब होने के कारण आरोपियों के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है महिला पत्रकार की साथी ने कहा कि पुलिस पीड़िता को सुरक्षा देगी।
पुलिस ने कहा कि थाना प्रभारी फेस-1 नोएडा को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है उक्त प्रकरण में थाना फेस-वन नोएडा पर मु0अ0स0 615/2022 पंजीकृत किया जा चुका है सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए…
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को कांग्रेस CWC की…
Puppy Raped Multiple Times Case: जया भट्टाचार्य ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर…
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने मैदान पर विराट कोहली के साथ हुई कहासुनी के बारे में भी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी में सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने लुटेरी…