पाकिस्तान की मशहूर एकट्रेस हानिया आमिर (Hania Amir) इस समय अपने ड्रामा “मेरे हमशफर” को लेकर सुर्खियों में हैं । बता दें हानिया अक्सर सोशल मुद्दों पर अपनी बात करती हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हानिया अपनी बातों को खुलकर सामने रखती हैं । बता दें हानीया ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हंगामा मच गया है।
दरअसल हानिया ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान की एक ऐसी घटना पर रौशनी डाली है जिस पर खुद पाकिस्तान के चैनल्स बात नहीं कर रहे। ऐसा हम नहीं कह रही बल्कि एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें इस बात का दावा किया जा रहा है। बता दें हानिया के पोस्ट के मुताबिक पाकिस्तान में एक मल्टिनेशनल कंपनी में 20 से 22 लड़कों ने एक लड़की का गैंगरेप किया है। दुख की बात ये है कि इस खबर को दबा दिया गया है जिसके खिलाफ अब हानिया ने अपनी आवाज़ उठाई है।
हानिया ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर बैक-टू-बैक ढेर सारे पोस्ट शेयर किए हैं जिनमें लिखा है। ‘Artistic Milliners नाम की एक कंपनी में वहीं की एक महिला कर्मचारी का रात में 20 स 22 लड़कों ने बलात्कार किया। किसी भी चैनल पर न तो इसके बारे में बात की जा रही है और ना ही ऐसा कोई केस रिपोर्ट किया गया है। एक्ट्रेस के पोस्ट में ये तक बताया गया है कि वो लड़के कंपनी के HR डिपार्टमेंट से जुड़े हुए हैं। इस घटना के बाद लड़की की मौत हो गई। मैंनेजमेंट ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इस बारे में कोई किसी से बात नहीं करेगा। कोई खबर नहीं कोई हैशटैग नहीं, कुछ नहीं’।
बता दें जहां इस खबर को लेकर पाकिस्तान के एक्ट्रेस ने आवाज़ उठाई है तो वहीं पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई ये फेक न्यूज़ है। Dawn।com से बात करते हुए डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल ने कहा ‘पुलिस ने इस मामले की जांच की ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मैंनेजमेंट का कहना कि उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वहीं सीनियर सुप्रीटेंडेंट फैसल बशीर ने इसे झूठी खबर बताया है।
ये भी पढ़ें – मणिरत्नम की फिल्म PS-1 का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त ग्राफिक्स का दिखा कमाल
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…