इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : देशभर में कल दिवाली के उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया, लेकिन गुजरात के वडोदरा शहर दिवाली की रात सांप्रदायिक हिंसा से जल उठा। दिवाली के उत्सव के बीच आधी रात को अचानक दो गुटों में हिंसक की खबरें सामने आई। दिवाली की रात वडोदरा शहर में सड़कों पर उपद्रवियों का जमकर तांडव देखने को मिला।देखते ही देखते उपद्रवियों ने पत्थरबाजी ,आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी। दंगा फ़ैलाने में पुलिस ने मंगलवार सुबह तक 19 दंगाइयों को हिरासत में लिया है। पुलिस अन्य दंगाइयों की पहचान करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि शहर के पानीगेट इलाके में सोमवार रात आमने-सामने पटाखे जलाने व रॉकेट छोड़ने से विवाद की शुरूआत हुई। जिसके बाद मामला दंगा का रूप ले लिया।
बताया जा रहा, वडोदरा के पानी गेट इलाके में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदाय के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों बीच बवाल इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी होने लगी। उपद्रवियों ने हिंसक झड़प के दौरान कई दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ भी की। भीड़ ने पेट्रोलिंग पर पहुंची पुलिस पर भी पेट्रोल बम से हमला किया।
जैसे ही हिंसा की खबर पुलिस को मिली वडोदरा पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लाने के लिए जुट गए। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पेट्रोलिंग शुरू की। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस के अधिकारी पर अराजक तत्वों ने पेट्रोल बम से हमला किया। पुलिस ने बताया कि उपद्रव की घटना के बाद इलाके के सभी घरों में कॉम्बिंग की जा रही है।
वड़ोदरा पुलिस के डीसीपी यशपाल जोगनिया ने कहा कि फिलहाल इलाके में शांति है। यशपाल जगनिया ने बताया कि शहर के पानीगेट इलाके में सोमवार रात मुस्लिम मेडिकल सेंटर पर पत्थरबाजी की घटना हुई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी हो, दिवाली से पहले इसी महीने की तीन तारीख को भी वडोदरा में सांप्रदायिक दंगा हुआ था। यह दंगा शहर के सावली टाउन के सब्जी मार्केट में हुआ था। दंगा सब्जी मार्किट के एक मंदिर के पास बिजली के खंभे में दूसरे धर्म का झंडा लगाने के बाद शुरू हुआ था। जिसके बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी। आपको बता दें वड़ोदरा के अंदर पिछले 22 दिनों के अंदर दूसरी बार दंगा होने की खबरें आई है।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं, और भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम बदलने वाला है। जानकारी के मुताबिक,…
2023-24 की रिपोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए रीजनल पार्टियों ने मिले चंदे का खुलासा…
Mahabharat Story: महाभारत में लीलाधर वंश के श्री कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र था। यह…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है।…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बारिश…