इंडिया न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में देश भर से तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बीच प्रयागराज से कांग्रेस के बैनर तले निकाय चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने सबको अपनी करतूतों से सबको हैरत में दाल दिया है। बता दें, कांग्रेस नेता राजकुमार उर्फ राजू नाम के इस प्रत्याशी ने अतीक अहमद की कब्र पर जाकर तिरंगा रख दिया। मालूम हो, कांग्रेस नेता के इस करतूत का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसने अतीक को भारत देने की भी मांग कर रहा है।
गिरफ्तार हुआ अतीक की कब्र पर तिरंगा रखने वाला नेता
मालूम हो, कांग्रेस राजकुमार का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह अतीक अहमद को पूर्व सांसद बताते हुए योगी सरकार पर अतीक की हत्या का दोषारोपण करते नजर आ रहें हैं। इतना ही नहीं, इस वीडियो में वह अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी यह स्टंट उनके लिए भारी पड़ता नजर आ रहा है.पुलिस ने पार्षद पद के प्रत्याशी राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कांग्रेस ने भी बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है।