इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : लखनऊ के निधि गुप्ता हत्‍याकांड में फरार चल रहे इनामी आरोपी सूफियान को लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिफ्तार कर लिया है। आपको बता दें, लखनऊ पुलिस की दुबग्‍गा इलाके में सूफियान के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सूफियान के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी हो, सूफियान पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने और निधि की हत्या का आरोप है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने निधि की हत्या के आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पीड़ित परिजनों ने आरोपी सूफियान पर निधि को छत से फेंकने का आरोप लगाया था।

ज्ञात हो, निधि गुप्ता की मौत के बाद से सूफियान की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस उसे दबोचने में जुटी हुई थी। लखनऊ पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा टीमें सूफियान के पीछे लगी थी। वहीं एक टीम दिल्ली के लिए रवाना की गई थी। इस बीच उसके लोकेशन दुबग्गा इलाके में पता चली और टीम वहां पहुंच गई। जहां पुलिस टीम की सूफियान के साथ मुठभेड़ हो गई।

सूफियान पर पुलिस ने रखे थे इनाम

आपको बता दें, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा बताया गया कि धारा 302 व 3/5(1) के आरोपी सुफियान की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नंबर भी जारी किए गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी 9454400509, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी 9454401088, सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी 9454401492 और प्रभारी निरीक्षक थाना दुबग्गा 9454405156 के नंबरों पर सूचना देने के लिए कहा गया था।