इंडिया न्यूज़ : पंजाब में आज सोमवार रोपड़ जिले के मोरिंडा में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की बड़ी घटना सामने आई है। जहां अचानक एक केशधारी युवक ने गुरुद्वारे के अंदर घुसकर पाठ कर रहे ग्रंथियों को पीटना शुरू कर दिया। बेअदबी की इस घटना के बाद गुरुद्वारे में मौजूद लोगों ने बेअदबी करने वाले युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली। फिर संगत युवक को घसीटते हुए गुरुद्वारे से बाहर ले गई।

घटना के बाद लोगों ने दिया धरना

बता दें, युवक द्वारा बेअदबी की घटना के बाद इलाके के लोगों ने मोरिंडा में सड़क पर धरना शुरू कर दिया। अचानक से हुए इस घटना के बाद मोरिंडा में स्थिति तनावपूर्ण हो गई।युवक ने यह हरकत क्यों की? फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। हालाँकि बेअदबी की घटना को अन्जाम देने वाले युवक से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज आया सामने

मालूम हो, रोपड़ जिले में मोरिंडा कस्बे के कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में हुई इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दोपहर 1.15 बजे के आसपास गुरुद्वारे में पाठ चल रहा था। संगत बैठकर जाप कर रही थी। इस दौरान एक केशधारी युवक जूते पहनकर गुरुद्वारे में घुस आया। गुरुद्वारे में घुसते ही युवक सीधे श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे दो ग्रंथियों की तरफ बढ़ने लगा और उन्हें गुरुद्वारे से बाहर निकलने के इशारे करने लगा।

इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, युवक दोनों ग्रंथियों के सामने की तरफ लगी स्टील की ग्रिल फांदकर वहां प्रकाशमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पीछे की तरफ पहुंच गया और वहां बैठे दोनों ग्रंथियों को पीटना शुरू कर दिया। उसने श्री गुरुग्रंथ साहिब के सामने ही दोनों पर थप्पड़ों की बरसात करते हुए उनकी पगड़ियां उतार दीं। युवक इस दौरान गुस्से में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की भी बेअदबी करता दिखा। ।