India News (इंडिया न्यूज़) Ranchi Crime, Jharkhand: झारखंड से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहां सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु में प्रेमी की प्रताड़ना से परेशान होकर जान देने वाली लड़की के शव का अब तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। उसकी मां, बेटी के शव के साथ उसके प्रेमी के घर के बाहर ही बैठ गई है। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी का झांसा देकर बनाए यौन संबध
आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने लकड़ी का यौन शोषण किया उसके पश्चात् उसे गर्भवती कर दिया। तत्पश्चात, जब लड़की शादी के लिए अपने प्रेमी के घर गई तो वहां से उसे जलील कर भगा दिया गया। इससे निराश होकर युवती ने नदी में कूदकर खुदखुशी कर ली।
आरोपी का पिता भी शामिल
आरोपी का नाम विकास दत्ता है गुरुवार को लड़की का शव स्वर्णरेखा नदी से बरामद किया गया, पोस्टमार्टम होने के बाद शव को तो घर लाया गया, मगर लड़की की मां आधी रात से गुरुवार की शाम तक शव के पास ही बैठी रही। इस मामले में विकास दत्ता एवं उसके पिता रवि दत्ता को गिरफ्तार कर लिया तथा शाम में ही दोनों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने विकास की मां को भी गिरफ्त में लिया था, मगर उसे छोड़ दिया गया है। मृतका के भाई ने अब स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Namaz in gyanvapi: शिवलिंग वाली जगह नहीं होगा वजू, सुप्रीम कोर्ट में हुआ बड़ा फैसला